श्यामदेउरवा में 9070 ग्रुप का आतंक, दुकानदार को बुरी तरह पीटा, हंटर सीज

श्यामदेउरवा इलाके में 9070 ग्रुप के आतंक से इलाके भर के लोग दहशत में है। यह गैंग मंगलवार की सुबह एक दुकानदार को बुरी तरह पिट डाला। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2024, 4:22 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित एक आटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे 9070 गैंग के युवकों ने जमकर हंगामा किया। गैंग के सदस्यों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस द्वारा मामले में दुकानदार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए तहरीर में दुकानदार संतोष प्रजापति ने बताया कि वह अपने भाई अर्जून के साथ अपने दुकान पर बाइक बना रहा था।

इसी बीच श्यामदेउरवां निवासी संजय आया और बाइक का स्लेटर तेज रफ्तार से ऐंठने लगा। दुकानदार ने इंजन खराब होने का हवाला देते हुए मना किया तो संजय गाली देने लगा। दुकानदार के विरोध करने पर मारपीट करने लगा। इसी दौरान संजय ने फोन कर 9070 गैंग के युवकों को बुला लिया।

गैंग के युवक आते ही दुकानदार संतोष और उसके भाई अर्जून की पिटाई शुरू कर दी। दुकानदार ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही गैंग के युवक मौके से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9070 नाम का मोबाइल में एक गैंग चलता है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। दुकानदार की तहरीर पर संजय, विपिन, कृष्णा, करन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

ह्वाट्सएप ग्रुप से हुआ 140 युवकों के गैंग का पर्दाफाश

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार के साथ मारने पीटने वाले एक युवक के मोबाइल की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उनका एक 9070 नाम का ग्रुप है। ग्रुप में 140 सदस्य हैं। ग्रुप के चार एडमिन है।

फोटो व वीडियो में गैंग के सदस्य अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से सभी युवकों की पहचान कराई जा रही है। अशांति फैलाने वाले व समाज में खौफ पैदा करने वाले इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।