Terror Attack in J&K: बलरामपुर वासियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी, आतंकियों हमले वाली बस में सवार थे जिले के कई श्रद्धालु

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर मे तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले मे बलरामपुर जिले के तीर्थ यात्री भी प्रभावित हुए। जिन्हें सहायता देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई l

पीड़ित परिवार के घर पहुचें अधिकारी
पीड़ित परिवार के घर पहुचें अधिकारी


बलरामपुर: जम्मू कश्मीर मे तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए हमले मे बलरामपुर जिले के तीर्थ यात्री भी प्रभावित हुए। जिन्हें सहायता देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई l जिलाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित परिवार के घर पहुची वही दूसरी टीम जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार शाम जम्मू के रियासी जनपद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना मे जनपद बलरामपुर के  प्रभावित व्यक्तियों एवं परिवारों से संपर्क करने एवं उन्हें तत्काल मदद मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन रात से ही सक्रिय है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने रात मे ही अधिकारियों को पीड़ित परिवारों के घर भेजा तथा परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

रात मे ही डेलिगेशन टीम जम्मू के लिए हुई रवाना 

जिलाधिकारी ने दुर्घटना में पीड़ितों की तत्काल मदद के लिए डीएम गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर रात में ही एडीएम गौतमबुद्ध नगर एवं एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी को जम्मू रवाना करा दिया है। जिले से भी दो अधिकारियों तहसीलदार न्यायिक तुलसीपुर ज्ञानेन्द्र सिंह तथा ओम प्रकाश चौहान निरीक्षक पुलिस विभाग बलरामपुर को भी तत्काल जम्मू के लिए रवाना कर दिया है। ये अधिकारी राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, नारायणी हास्पिटल जम्मू एवं जिला हास्पिटल जनपद रियासी में भर्ती घायलों के समुचित उपचार के लिए मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान करेगें।

सहायता के लिए हुई कंट्रोल रूम की स्थापना 

घटना के प्रभावितों की मदद के लिए जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित करते हुए दो नोडल अधिकारियों को नायब तहसीलदार बलरामपुर अनुपम शुक्ला तथा जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह को नामित किया है। जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 9170277336 पर कॉल करके उक्त घटना से सम्बन्धित जानकारी या मदद ली जा सकती है। 

आंतकी हमले मे जिले के दो यात्रियों की हुई मौत 

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में ज़िले के 14 तीर्थ यात्री प्रभावित हुए हैं। जिसमें दो व्यक्तियों रूबी पुत्री स्व राम अछैबर वर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कान्दभारी तहसील व जिला बलरामपुर तथा अनुराग वर्मा पुत्र रजत राम उम्र 10 वर्ष निवासी नयानगर विशुनपुर बनकटवा तहसील उतरौला की मृत्यु हो गई है। एसडीएम और तहसीलदार सदर तथा उतरौला द्वारा व्यक्तिगत रूप से मृतक के घर पहुंचकर सान्त्वना दी गई है तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

12 तीर्थ यात्री घायल, इलाज जारी 

डीएम ने बताया कि 12 तीर्थ यात्री घायल हैं। जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, नारायणी हास्पिटल जम्मू एवं जिला हास्पिटल जनपद रियासी में चल रहा है। सभी घायल सुरक्षित हैं। दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों में 04 व्यक्ति उतरौला  तहसील तथा 08 व्यक्ति बलरामपुर सदर तहसील के निवासी हैं। 

जम्मू डीएम का मिला विशेष सहयोग 

जिलाधिकारी जम्मू जिलाधिकारी के बैचमेट हैं और डीएम बलरामपुर के साथ ही आईएएस की ट्रेनिंग प्राप्त किया है। जिलाधिकारी बलरामपुर के डीएम जम्मू से व्यक्तिगत सम्बन्धों एवं प्रयासों से जम्मू के विभिन्न अस्पातलों में भर्ती घायलों को उत्कृष्ट मेडिकल सेवा मिल पा रही है। जिलाधिकारी  द्वारा डीएम जम्मू से लगातार सम्पर्क कर दुर्घटना बलरामपुर के घायलों को अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा दिलायी जा रही है तथा जिलाधिकारी स्वयं पीडित के परिजनों तथा जिला प्रशासन जम्मू एवं रियासी से लगातार सम्पर्क में बने हुए हैं। 

जिलाधिकारी ने व्यक्त किया शोक 

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, पीड़ित परिजनों एवं जनपदवासियों को आश्वस्त किया है कि घटना में घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है और हर स्तर पर मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है।










संबंधित समाचार