

Eid Milad un Nabi के मौके पर कर्नाटक के मंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव का माहौल है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मंगलुरु: ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad un Nabi) के मौके पर कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु (Mangaluru) में तनाव (Tension) की स्थिति देखने को मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सोशल मीडिया (Social media) पोस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद (World Hindu Council) और बजरंग दल (Bajarang Dal) के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और हिंसक प्रदर्शन (Protest) करने लगे।
पुलिस से हुई भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी भिड़ंत हो गई और उन्होंने बैरिकेड तक तोड़ दिए। दक्षिण कन्नड़ के एसपी यतीश एन ने कहा कि आज ईद-ए-मिलाद त्योहार की पूर्व संध्या पर, हमने जिले के आसपास पर्याप्त व्यवस्था की है।
बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीसी रोड पर बंटवाल शहर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बंटवाल या जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बीच कुछ समस्या चल रही है और मैं यह नहीं बता सकता कि समस्या क्या है। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे।