Telangana Tunnel Accident: यूपी के इंजीनियर का तेलंगाना में मिला शव, कई की तलाश जारी

तेलंगाना में टनल धंसने से मलबे में दबे उन्नाव के इंजीनियर शव 31 दिन बाद रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 March 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

उन्नाव: तेलंगाना में टनल धंसने से उसमें फंसे बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में रहने वाले इंजीनियर मनोज कुमार का शव 31 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया। शव मिलने की जानकारी जैसे ही घर पहुंची मां व पत्नी समेत अन्य स्वजन बेहाल हो गए। बुधवार शाम तक शव पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना के नागर कुरनूल में बीती 22 फरवरी को टनल धंसने से बेहटामुजावर क्षेत्र के गांव मटुकरी निवासी इंजीनियर 50 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद समेत अन्य मजदूर फंस गए थे। रेस्क्यू टीम लगातार अभियान चलाकर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही थी।

31 दिन बाद मिला इंजीनियर का शव

इंजीनियर के मनोज के बहनोई हरदोई के सिरौली क्षेत्र के गांव बिरौली निवासी रामआसरे दीक्षित ने बताया कि हादसे के 31वें दिन रेस्क्यू टीम ने टनल में फंसे उनके साले मनोज का शव बरामद कर लिया है। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव गांव पहुंच सकता है।

वहीं मनोज का शव मिलने की जानकारी गांव पहुंचने पर वृद्ध मां जमुना देवी, पत्नी स्वर्णलता, भाई अरविंद द्विवेदी, बेटा आदर्श, बेटी अनन्या समेत अन्य स्वजन बेहाल हो गए। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं। स्वजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।

22 फरवरी को हुआ था हादसा

एसएलबीसी सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे। उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू-कश्मीर के सनी सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मनोज कुमार का शव बरामद कर लिया गया।

6 वर्कर्स का पता नहीं

बचाव कार्य में हजारों कर्मचारी लगे हुए हैं। हादसे को 31 दिन बीत चुके हैं। अभी भी 6 वर्कर्स मलबे में फंसे हुए हैं। वे किस हालत में हैं, इसका कोई अता-पता नहीं है।

Published : 
  • 25 March 2025, 5:50 PM IST