‘कूल रूफ पॉलिसी’ पेश करने वाला पहला राज्य बना तेलंगाना, भविष्य की पीढ़ियों के लिए होंगे उपयोगी

तेलंगाना सरकार ने सोमवार को ‘तेलंगाना कूल रूफ पॉलिसी 2023-2028’ पेश की। इस नीति का उद्देश्य राज्य में गर्मी के प्रभाव को कम करना है।

Updated : 3 April 2023, 8:37 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने सोमवार को ‘तेलंगाना कूल रूफ पॉलिसी 2023-2028’ पेश की। इस नीति का उद्देश्य राज्य में गर्मी के प्रभाव को कम करना है।

नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामा राव ने नीति के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के दीर्घकालिक उद्देश्य हैं, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए उपयोगी होंगे।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति मे कहा कि तेलंगाना देश का तीसरा सबसे अधिक शहरीकृत राज्य है और यहां की लगभग आधी आबादी शहरों में रहती है। उन्होंने कहा कि शहर को गर्मी और द्वीपीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए किफायती और जलवायु-अनुकूल शीतलन समाधान पेश करने की गंभीर आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, '2030 तक, हैदराबाद में 200 वर्ग किलोमीटर और राज्य के शेष हिस्सों में 100 वर्ग किलोमीटर इलाके को 'कूल रूफिंग' के तहत लाया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क के द्वारा 10 लाख वर्ग फुट या 0.1 वर्ग किलोमीटर इलाके को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षा है कि इस नीति को सरकारी आवास योजनाओं, सरकारी कार्यालयों, सड़कों, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक जैसे स्थानों पर लागू करें।

तेलंगाना, 'कूल रूफ पॉलिसी' पेश करने वाला देश का पहला राज्य है और यह भविष्य की जलवायु चुनौतियों से निपटने की दिशा में एक सही कदम है।

Published : 
  • 3 April 2023, 8:37 PM IST

Related News

No related posts found.