Bihar Election 2020: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी के बयान पर जवाब, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा था। जिस पर अब तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है। पढ़ें पूरी खबर

राजद नेता तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव


पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अब दूसरे चरण के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जगहों-जगहों पर रैलियां की जा रही हैं। इस बीच बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को लेकर हमला बोला था, जिस पर अब तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है।

तेजस्वी यादव का जवाब
वो देश के PM हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोज़गारी, भूखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला।

क्या कहा था पीएम मोदी ने
बुधवार को पीएम मोदी ने बिहार में एक जमसभा के दौरान लालू परिवार पर निशाना साधा था। इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘जंगलराज के युवराज’ से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है? 










संबंधित समाचार