Team India in South Africa: विवादों के बीच टीम का साथ दिखा विराट का मजाकियां अंदाज
पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे है, ऐसे उनका एक नया वीडियों में सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
![भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली](https://static.dynamitenews.com/images/2021/12/17/team-india-in-south-africa-virats-funny-style-showed-the-teams-support-amid-the-controversies-watch-video/61bc6e199551b.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से लगातार क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर सुर्खियों में है। इन्ही विवादों के बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट काफी रिलेक्स और मजाकियां मूड में दिखाई दें रहे है।
वीडियो में विराट कोहली सबसे पहले ईशांत शर्मा के साथ मस्ती और मजाक करते हुए नजर आ रहे है। ईशान के साथ मजे लेते हुए विराट उनका बैग में देखने लगे, और कहा कि मैने ऐसा बैग पहले किसी के पास नहीं देखा। इस बैग में आपको चप्पल और चार्जर और शेकर सब कुछ मिलेगा। ऐसा बैग लेकर सफर करने वाला कहीं से भी भाग सकता है। विराट और टीम इंडिया का ये मजेदार वीडियो BCCI ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें |
Virat Kohli: विराट कोहली ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, बने ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
कोरोना Omicron के फैलाव के बीच भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। यहां टीम इंडिया तीन टेस्ट मैच, सीरीज खेलेगी, इसके एक वनडे मैच खेलेगी। बता दें कि विराट कोहली के लिए ये सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। दरअसल इसी के साथ विराट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। अफ्रीका का दौरा करने से पहले ही विराट विवादों में घिरें हुए है, वो किसी के निशाने पर है।
अफ्रिका जाने से पहले विराट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की , जिसमें उन्होंने कप्तानी को लेकर हुए सभी विवादों पर खुलकर बात की है। विराट के बताए अनुसार उन्हें कभी कप्तानी छोड़ने पर रोका नहीं है। हालांकि BCCI चीफ सौरव गांगुली का दावा था कि उन्होंने खुद विराट को कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें |
Sachin Tendulkar: कोरोना पॉजिटिव पाए गए सचिन तेंदुलकर, हुए क्वारनटीन