Raebareli: महाकुंभ जाने वाले वाहनों से टैक्स वसूली पड़ी महंगी, नगर पालिका ने लिए एक्शन, जानिए पूरा मामला

महाकुंभ के लिये आने जाने वाले वाहनो से नगर पालिका में प्रवेश नाम पर अवैध वसूली करना एक ठेकेदार को महंगा पड़ गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

Updated : 6 February 2025, 2:00 PM IST
google-preferred

रायबरेली: महाकुंभ को जाने वाले वाहनों से की जा रही अवैध टैक्स वसूली को लेकर रायबरेली नगर पालिका की तरफ से आज एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां अवैध टैक्स वसूली करने वालों को सबक सिखाया।  

अवैध टैक्स वसूली ठेकेदारों की खुली पोल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाते के अनुसार, अवैध टैक्स वसूली को बंद करते हुए नगर पालिका ने कमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूली का टेंडर रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। मामले की अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि नगर पालिका सीमा में प्रवेश करने वाले व्यावसायिक वाहनों से टैक्स वसूली का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया था। इस दौरान ठेकेदार ने अपनी सीमाओं से परे जाकर लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के टैक्स वसूल शुरू कर दिया था।

नगर पालिका प्रशासन ने तुरंत लिया एक्शन

मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा। 

टैक्स वसूली का टेंडर रद्द

जांच में तथ्यों की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने टैक्स वसूली का टेंडर निरस्त कर दिया।अधिशासी अधिकारी सवर्ण सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के स्नान पर्व के समाप्त होने तक अब न तो कमर्शियल वाहनों से और ना ही श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का टैक्स वसूला जाएगा। 

Published : 
  • 6 February 2025, 2:00 PM IST

Advertisement
Advertisement