Maharajganj: टाटा मोटर्स के डीलर का कारनामा, नई की जगह थमाई पुरानी गाड़ी, तीन लोगों पर SC-ST और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज

डीएन संवाददाता

टाटा मोटर्स के डीलर का काला कारनामा उजागर हुआ है। ग्राहक को नई की जगह पुरानी खींची हुई गाड़ी थमाई गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पीड़ित प्रमोद ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित प्रमोद ने दर्ज कराई शिकायत


महराजगंज: जनपद में टाटा मोटर्स के लुटेरे कमर्चारियों का अजीबों गरीब काला कारनामा उजागर हुआ है। चार पहिया वाहन लेने गए ग्राहक को नए के स्थान पर पुराना वाहन दे दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत के दौरान पीड़ित प्रमोद चंद्र ने बताया कि उन्होंने 30 अक्टूबर 2023 को टाटा इन्स्ट्रा 50 यूपी 56 ए टी 7255 टाटा कम्पनी का नया वाहन ईएमआई पर खरीदा था।

प्रमोद चंद्र का आरोप है कि आपसी साजिश व षडयंत्र करके उनको नई गाड़ी की जगह सेकेण्ड हैण्ड वाहन दिया गया, ये वाहन पूर्व स्वामी के द्वारा ऋण न अदा करने के कारण खीचा हुआ था। जो उनको नया बताकर दे दिया गया।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली, दो लोगों पर केस दर्ज

प्रमोद का कहना है कि उनके द्वारा वाहन की ईएमआई किश्त बराबर समय से जमा की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि जब वो अचानक महराजगंज के एआरटीओ कार्यालय गये और अपने वाहन के संबन्ध में पता किया तो मालूम चला कि इस वाहन का प्रथम स्वामी कोई शत्रुधन कुमार जनपद है, जो कुशीनगर का रहने वाला है।

इस बारे में जब उन्होंने महराजगंज टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर आलोक पाण्डेय से बात की तो उन्होंने प्रमोद को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और गाली गलौच भी किया।

यह भी पढ़ें | चौक में जमीन बैनामा का झांसा देकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी, जानिये कैसे हुआ खेल

पीड़ित की तहरीर पर न्यायलय ने सदर कोतवाली में सेल्स मेनेजर अलोक पाण्डेय, राजू जायसवाल और हरेन्द्र जायसवाल पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।

न्यायलय के आदेश पर 16 फरवरी 2025 को टाटा मोटर्स के सेल्स मेनेजर अलोक पाण्डेय शाखा कार्यालय रामपुरवा, राजू जायसवाल, स्वामी मैग्मा आदित्य मोटर्स QLT प्लाण्ट नं CL Sector गीडा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, हरेन्द्र जायसवाल कोतवाली के खिलाफ़ अपराध संख्या 0090/2025 के तहत धारा 319(2), 318(4), 352, 351(3), 3(2)(va) एससी-एसटी और फर्जीवाड़ा जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार