TARC Ltd: रियल एस्टेट कंपनी टीएआरसी दिल्ली में आवास परियोजना में करेगी करोड़ों का निवेश

रियल एस्टेट कंपनी टीएआरसी लिमिटेड आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत मध्य दिल्ली में एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Updated : 11 January 2024, 3:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी टीएआरसी लिमिटेड आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच अपनी विस्तार योजना के तहत मध्य दिल्ली में एक लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनी कीर्ति नगर में ‘टीएआरसी कैलासा’ परियोजना में 411 अपार्टमेंट बनाएगी।

टीएआरसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमर सरीन ने कहा, ‘‘हमने मध्य दिल्ली में एक नई आवास परियोजना शुरू की है। यह राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर सरीन ने कहा कि जमीन की लागत को छोड़कर कुल निवेश 1,200 करोड़ रुपये होगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी इस परियोजना में 26,000-28,000 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से अपार्टमेंट बेच रही है। इनकी कीमत नौ से 12 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट बैठती है।

सरीन ने कहा, ‘‘ हम इस परियोजना से करीब 4,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रहे हैं।’’

Published : 
  • 11 January 2024, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.