उल्लंघनकर्ता से पैसा लेना यातायात पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, जानिये क्या हुआ

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित दो यातायात पुलिसकर्मियों को “गैर-पेशेवर आचरण” के लिए निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2023, 7:21 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सहायक उप-निरीक्षक सहित दो यातायात पुलिसकर्मियों को “गैर-पेशेवर आचरण” के लिए निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि त्रिशोल मोड़ पर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चालक से कथित तौर पर पैसे लेते पकड़े जाने के बाद एएसआई बिनी कुमार और कांस्टेबल मोहम्मद लतीफ के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर एक वीडियो है, जिसमें रामबन बाजार से त्रिशोल मोड़ तक तैनात यातायात पुलिसकर्मी को एक चालक से कथित रूप से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।