ठंड के मौसम में अपनी स्किन का रखें खास ख्याल, इन नुस्खों से चमकने लगेगा आपका चेहरा

सर्दियों का खुशनुमा मौसम आ गया है। इस बदलते मौसम में सबसे ज्यादा हमारे स्किन को अडजस्ट करना पड़ता है। बदलते मौसम में अक्सर स्किन से संबंधित कई परेशानियां होती है। इसलिए जरूरी है कि हम पहले से अपनी स्किन का ध्यान रखना शुरू कर दें। जानिए कुछ जरूरी टिप्स…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2019, 4:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः ठंडी के मौसम में त्वचा रूखी होने लगती है, जिसके लिए स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से ही अपनी स्किन की केयर करना शुरू कर दें। जानिए कुछ आसान और घरेलू टिप्स।

यह भी पढ़ें: तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी से महिलाओं को हो रही गंभीर बीमारियां

1. सर्दी में अक्सर लोग पानी पीना कम कर देते हैं। जिसका असर हमारे शरीर और स्किन पर होने लगता है। इसलिए चाहे सर्दी हो या गर्मी दोनों मौसम में भरपूर पानी पीना चाहिए।

2. सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है, इसलिए जरूरी है कि हम समय-समय पर मॉइस्चराइज़र लगाते रहें, इससे स्किन ना ड्राई होगी और ना ही शुष्क। इससे त्वचा कोमल और चमकदार होगी।

यह भी पढ़ें: हाउस वाइफ हो या वर्किंग, हर महिला के लिए फायदेमंद है ये टिप्स 

3. चेहरे को साफ करने के लिए ना ज्यादा गर्म पानी का और ना ही ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा को कई नुकसान होते हैं। इसलिए हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।