

भारत की चोटी की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का पेरू में एक टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद केएलएम एयरलाइंस की उड़ान में घर लौटते समय खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया है और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
नयी दिल्ली: भारत की चोटी की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का पेरू में एक टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद केएलएम एयरलाइंस की उड़ान में घर लौटते समय खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया है और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए सरकार से मदद मांगी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाते हुए विश्व में 35वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने कहा कि वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी और उन्हें अपना सामान खोने की कतई उम्मीद नहीं थी। मनिका ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया,‘‘ केएलएम से यात्रा करने में अविश्वसनीय निराशा हुई। बिजनेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता वाला सामान खो गया जिसमें आगामी टूर्नामेंटों के लिए मेरी जरूरी खेल किट भी शामिल है।’’
उन्होंने आगे कहा,‘‘ हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों के पास कोई जवाब या समाधान नहीं है और उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि मेरा सामान कहां गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया सर कृपया मदद करें।’’ मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद छह-सात अगस्त को एमस्टरडम होते हुए भारत लौट रही थी।
No related posts found.