ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप मैचों की घोषणा, भारत-पाकिस्तान में होगी भिड़ंत, देखें शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

ICC ने आज आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में BCCI द्वारा आयोजित होने वाले ICC मेंस T20 विश्व कप 2021 के लिए समूहों की घोषणा कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

T20 विश्व कप 2021 के लिए समूहों की घोषणा
T20 विश्व कप 2021 के लिए समूहों की घोषणा


नई दिल्लीः इस साल के आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को लेकर ताजा खबर सामने आई है। आईसीसी ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले विश्व कप के लिए सभी टीमों के ग्रुप का ऐलान कर दिया है।

एशिया में क्रिकेट की दो प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर टीमों के साथ इस वर्ष बाद में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए एक साथ ग्रुप दो में रखा गया है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और दो क्वालीफायर टीमों को टूर्नामेंट के ग्रुप एक में रखा गया है।

यह भी पढ़ें | ODI Cricket World Cup: भारत आएंगे पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल, करेंगे विश्व कप स्थलों के निरीक्षण

ग्रुपों का ऐलान

अभी तक टूर्नामेंट के मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन ग्रुपों के ऐलान के साथ भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार अभी से शुरू हो गया है। 

ग्रुप-1 में मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वनडे की विश्व चैंपियन टीम इंग्लैंड शामिल हैं। दो क्वालिफायर टीमों के रूप में ग्रुप-ए की विजेता और ग्रुप-बी की उपविजेता टीमों को जगह मिलेगी। सुपर-12 के मुकाबलों से पहले 17 अक्टूबर से क्वालिफायर मुकाबलों से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। क्वालिफायर के लिए भी दो ग्रुप बनाए गए हैं। इसके ग्रुप-ए में पूर्व चैंपियन श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान की टीमें हैं।

यह भी पढ़ें | Pakistan के रेल मंत्री शेख रशीद पर लंदन में फेंके गए अंडे










संबंधित समाचार