फतेहपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में स्वामी प्रसाद मौर्या पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

पीड़ित परिवार से बात करते स्वामी प्रसाद
पीड़ित परिवार से बात करते स्वामी प्रसाद


फतेहपुर: जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के पंचम पुरवा मजरे जगदीशपुर गांव के रहने वाले संतोष कोरी के 24 वर्षीय पुत्र शिवम कोरी को न्याय दिलाने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर घायल युवक की हालत देखी। इसके बाद उन्होंने मौके पर थाना प्रभारी को बुलाया और नामजद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर सवाल उठाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्या ने थाना पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इसी का नतीजा है कि थाना पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाए आरोपियों को संरक्षण देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों पर अत्याचार होने पर उनको न्याय नहीं मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी इस पीड़ित परिवार के साथ है और जब तक पीड़ित युवक को न्याय नहीं मिलेगा लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लहेरी ने कहा कि जब तक हमारे समाज के इस युवक को न्याय मिलता धरना प्रदर्शन किया जायेगा।










संबंधित समाचार