रेप मामले में स्वामी चिन्मयानंद को मिली ज़मानत

डीएन ब्यूरो

पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता चिम्यानन्द को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत स्वीकार कर ली है। न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

स्वामी चिन्मयानंद
स्वामी चिन्मयानंद


प्रयागराज: पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता चिम्यानन्द को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत स्वीकार कर ली है। न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज  अपराह्न फैसले की घोषणा की। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर एल एलएम की छात्रा से दुराचार का आरोप है।

यह भी पढ़ें: चिन्‍मयानंद केस- सुप्रीम कोर्ट ने जब लिया संज्ञान तो हरकत में आयी यूपी पुलिस

चिन्मयानंद वर्तमान में शाहजहांपुर जिला जेल में बंद है। उनकी जमानत पर लगभग दो महीने पहले कोर्ट ने सुनवाई की थी। तब से यह मामला सुरक्षित रखा गया था ।इस पर सोमवार को हाईकोर्ट ने दोपहर बाद जमानत दे दी है।

चिन्मयानंद पर उनकी ही विद्यालय स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था इस मामले में एसआईटी की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर- यौन शोषण के आरोपी चिन्मयानंद गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल

भाजपा नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को भी रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। भाजपा नेता चिन्मयानन्द पर लगे आरोप को लेकर देश भर राजनितिक गलियारों में चर्चा रही।










संबंधित समाचार