Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: खुले में शौच के लिये गये युवक की आखिर कैसे हुई मौत?

रायबरेली में खुले में शौच के लिये निकले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में शव मिला है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: खुले में शौच के लिये गये युवक की आखिर कैसे हुई मौत?

रायबरेली: रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बहादुर नगर मजरे पहुंरावां गांव में स्थित एक नाले में 35 वर्षीय अजमेर धोबी का शव मिला है।

मंगलवार सुबह अजमेर शौच के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उनका शव गांव के पास स्थित गंदे नाले के पुल के नीचे मिला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भेज दिया है।

मृतक चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता (32 वर्ष), बेटी जानवी (9 वर्ष) और बेटा वंश (5 वर्ष) हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष शिवगढ़ ने बताया है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला एक्सीडेंट से जुड़ा हुआ देखा जा रहा है फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है।

Exit mobile version