

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में निलंबित आईपीएस अनंत देव तिवारी और गाजियाबाद एसएसपी के पद पर रहे निलंबित आईपीएस पवन कुमार को बहाल कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कानपुर: चर्चित बिकरू कांड में निलंबित आईपीएस अनंत देव तिवारी और गाजियाबाद एसएसपी के पद पर रहे निलंबित आईपीएस पवन कुमार को बहाल कर दिया गया है।
1. कानपुर के चर्चित बिकरु कांड में निलंबित IPS अनंत देव तिवारी 22 महीने बाद बहाल हुए
2. SSP ग़ाज़ियाबाद के पद से निलंबित पवन कुमार भी हुए बहाल— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 2, 2022
बता दें कि बिकरू कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की जांच के दौरान नवंबर, 2020 में पुलिस और गैंगस्टर विकास दुबे के बीच सांठगांठ की बात सामने आई थी। इसके बाद ही आईपीएस अनंत देव तिवारी को निलंबित कर दिया गया था।
रविवार को आईपीएस अनंत देव तिवारी और आईपीएस पवन कुमार को बहाल कर दिया गया।
ये है बिकरू कांड
कानपुर के बिकरू में 2 जुलाई 2020 को गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर गोलीबारी की थी। पुलिस पर हुए इस हमले में 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जिसमें डीएसपी भी शामिल थे। साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए थे। इस वारदात के बाद यूपी पुलिस ने 8 दिन के अंदर विकास दुबे समेत 6 आरोपियों को मार गिराया था।