भारत–नेपाल के सोनौली बार्डर से संधिग्ध विदेशी महिला हिरासत में, पुछ–ताछ जारी

डीएन संवाददाता

भारत–नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर सोनौली से संदिग्ध विदेशी महिला को हिरासत में लिया गया है। पूछ–ताछ जारी है।

संधिग्ध विदेशी महिला हिरासत में
संधिग्ध विदेशी महिला हिरासत में


सोनौली (महराजगंज) भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से एसएसबी, पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रही एक इंडोनेशिया की रहने वाली महिला को कूटरचित दस्तावेजों के साथ हिरासत में लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विदेशी महिला से पूछ–ताछ जारी है। सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने घुसपैठ करते एक महिला को पकड़ा है उसके पास से, पहचान पत्र व कई दस्तावेज बरामद किए गए है।
पकड़ी गई विदेशी महिला इंडोनेशिया की रहने वाली बताई जा रही है।

महीनो से नेपाल में रहती थी इंडोनेशियाई महिला 

सोनौली बार्डर पर तैनात इमिग्रेशन विभाग के अधिकारीयों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात-चीत के दौरान बताया की इंडोनेशिया की महिला महीनो से नेपाल में रहती थी और वह भारत में बिना इमिग्रेशन के ही घुस गई थी।

जिसको एसएसबी के जवानो ने पकड़ कर उसे इमिग्रेशन विभाग को सौप दिया। इमिग्रेशन विभाग ने पूछ-ताछ के बाद महिला को नेपाल वापस भेज दिया और कहा की यदि महिला अपने कुछ और मूल दस्तावेजो के साथ आती है तो उसे भारत में प्रवेश मिलेगा। 










संबंधित समाचार