‘निर्भया’ के दोषियों की सजा पर फैसला आज…

16 दिसंबर की रात को हुए निर्भया कांड में पाए गए चार दोषियों की फांसी की सजा पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। निचली अदालत ने दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।

Updated : 5 May 2017, 11:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत का सुप्रीम कोर्ट आज शुक्रवार को निर्भया मामले के चार दोषियों को मिली मौत की सज़ा पर फैसला सुनाएगी। निचली अदालत ने अपराधियों मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को मौत की सज़ा सुनाई थी जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने बरक़रार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दिल्ली गैंगरेप मामले में चार दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट अपना अहम फैसला सुनाएगा। जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर भानूमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी या नहीं।

चार साल से फैसले की आस लगाए निर्भया के परिवार वालों को आज के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। फैसले की लेटलतीफी के चलते निर्भया की मां का कहना है कि मेरी बेटी के ही इंसाफ में देरी क्यों हो रही है। साथ ही यह भी कहा कि कानून बदलने के साथ-साथ समाज की सोच भी बदलनी चाहिए।

क्या था मामला
दिल्ली में पैरामेडिकल की स्टूडेंट 23 साल की निर्भया 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त के साथ मूवी देखकर लौट रही थी। बस में 6 बदमाशों ने निर्भया से बर्बरता के साथ चलती बस में गैंगरेप किया था। बाद में उसे और उसके दोस्त को रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। 13 दिन बाद इलाज के दौरान सिंगापुर में निर्भया की मौत हो गई थी। इसके चलते देशभर में गैंगरेप केस का जमकर विरोध हुआ था।

Published : 
  • 5 May 2017, 11:10 AM IST

Related News

No related posts found.