शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा फैसला, संविधान पीठ को भेजा जा सकता है मामला, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में शिवसेना को लेकर चल रहे विवाद पर गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर सोमवार को फैसला करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को करेगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को करेगा फैसला


नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव के साथ ही शिवसेना पर अधिकार को लेकर शिंदे और ठाकरे गुट में विवाद जारी है। शिवसेना विवाद को लेकर गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर सोमवार को फैसला करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह शिवसेना मामले पर 8 जुलाई को फैसला देगा। 

यह भी पढ़ें: जानिये, देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर क्या बोलीं डा. किरन बेदी

इसके साथ ही देश की शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि मामले को संविधान पीठ को भेज सकता है। 

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से शिवसेना विवाद मामले को संविधान पीठ में न भेजने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे और मंत्री बासिल पर लगा यात्रा प्रतिबंध बढ़ाया गया

महराष्ट्र के मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि उनके सभी विधायक अब भी शिवसेना से जुड़े हुए हैं।










संबंधित समाचार