

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कोठीभार थाने के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।
महराजगंज: जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने थाना कोठीभार के नवनिर्मित मुख्य गेट का लोकार्पण किया। साथ ही थाना प्रभारी कोठीभार अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। लोकार्पण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गरीब असहाय चौकीदारों को कंबल बांटे। साथ ही हमेशा सजग रहने का मूल मंत्र दिया।