गर्मी का मौसम बिजली विभाग के लिए बड़ी चुनौती, हो सकती है कई परेशानियां

पहाड़ों में बढ़ रही गर्मी बिजली विभाग के लिए बड़ी चुनौती है ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: पिछले साल मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर फेल हो गए थे। 45 डिग्री तक पहुंच चुकी गर्मी के कारण लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। कई ट्रांसफार्मर शोपीस बनकर रह गए थे। इस बार भी मार्च में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, ऐसे में बिजली विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती लो वोल्टेज की समस्या से निपटना होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पिछली गर्मियों के अनुभव से सबक लेते हुए इस बार जरूरी सुधार किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा का कहना है कि टीपी नगर, गौलापार और काठगोदाम समेत अन्य सब-स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई गई है। इसके अलावा मार्च के अंत तक बाकी सुधार कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि लोगों को गर्मियों में बिजली संकट से न जूझना पड़े।