महराजगंज: वन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से तस्करों में मची भगदड़

वन विभाग की लक्ष्मीपुर रेंज में ताबड़तोड़ छापेमारी में 40 चिरान बरामद हुए हैं। आरोपी पर वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Updated : 16 April 2019, 4:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में पड़ने वाले गांव बड़हरा विशंभरपुर में वन विभाग की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी में एक व्यक्ति के घर से 40 बोटा चिरान बरामद किया गया। आरोपी पर वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

महराजगंज: लकड़ी तस्कर को पकड़ने आए डीएफओ के साथ बदसलूकी, रेंजर और गार्ड के साथ मारपीट

क्षेत्र के जंगल के नजदीकी गांव बड़हरा में अवैध कटान की लकड़ी होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। सूचना पर बड़हरा के नाथू के घर से भारी मात्रा में जंगल की लकड़ी मिली है। 

सिद्धार्थनगर: भारत-नेपाल सीमा पर तंबाकू तस्करी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

सूचना पर लक्ष्मीपुर एसडीओ दिनेश चन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। वनकर्मियों ने 36 बोटा साखू का चिरान और 4 बोटा सागौन का चिरान बरामद किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी नाथू भाग गया।

महराजगंज जिले में अवैध लकड़ी के धंधे का भंडाफोड़, आरोप भाजपा विधायक के भाई पर

अवैध चिरान को कब्जे में लेकर वन विभाग ने मुकदमा लिख लिया है। ताबड़तोड़ तरीके से हुई छापेमारी की कार्रवाई से लकड़ी तस्‍करो में हड़कंप मचा हुआ है।

No related posts found.