सिद्धार्थनगर: भारत-नेपाल सीमा पर तंबाकू तस्करी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी को लेकर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है। सुरक्षा चौकसी के चलते एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तंबाकू तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है।

Updated : 14 April 2018, 6:26 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी को लेकर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गयी है। सुरक्षा चौकसी के चलते एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने तंबाकू तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। बढ़नी कस्बे में पिलर नंबर 568 के करीब भारतीय क्षेत्र में 45 बोरा अवैध तंबाकू के साथ चार साइकिलें बरामद की गयी। इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम साबुद आलम पुत्र हबी बुल्ला निवासी सिद्धार्थनगर औऱ सरफराज पुत्र सलामत निवासी सिद्धार्थनगर है।

पुलिस एवं एसएसबी की टीम के उप-निरीक्षक रामेश्वर यादव, चौकी इंचार्ज बढ़नी, कांस्टेबल ओम प्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल धनेश दीक्षित, एसएसबी निरीक्षक हरे राम, महिला एसआई ललिता, एएसआई नीलेंद्र दास, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार चौबे महिला कांस्टेबल साधना आधि ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया।
 

Published : 
  • 14 April 2018, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.