DN Exclusive: तो क्या ड्रग्स सिंडिकेट का सुरक्षित हब बन गया है महराजगंज? अवैध व नशीली दवाईयों को लेकर पढ़िये यह चौंकाने वाला खुलासा
उत्तर प्रदेश के महराजंगज जिले में दो दिन पहले 686 करोड़ की अवैध दवाईयां पकड़ी गई थी। हाल के दिनों में इतनी बड़ी मात्रा में जब्त की गई अवैध दवाईयों ने ड्रग्स सिंडिकेट के जिस गिरोह की ओर इशारा किया था, उस दिशा में अब जांच तेजी से बढ़ने लगी है। अब तक जो बातें सामने आयी है, उससे यह साफ होता जा रहा है कि महराजगंज दवाईयों के अवैध कारोबार करने वालों के लिये सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। पढ़िये डाइनामनाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट