Uttar Pradesh: CRPF के बर्खास्त सिपाही और उसकी गैंग की करतूत जानकर लखनऊ पुलिस भी रह गयी दंग

लखनऊ पुलिस ने सीआरपीएफ के एक ऐसे बर्खास्त सिपाही को गिरफ्तार किया है, जो आरओ फैक्ट्री की आड़ में एक बड़ा गोरखधंधा चला रहा था। पुलिस ने एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Updated : 11 October 2020, 2:18 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही और उसकी गैंग की असली करतूत जब सामने आयी तो लखनऊ पुलिस भी दंग रह गयी। पुलिस ने सीआरपीएफ के बर्खास्त सिपाही समेत उसके गैंग द्वारा चलाये जा रहे गोरखधंधे का भंडाफोड़ लगभग एक दर्जन शातिरों को जेल भेज दिया है। इन शातिरों के कब्जे से हजारों लीटर देशी ब्रांड की शराब  और बोतलें बरामद की गयी।

पुलिस छापेमारी में बड़ा खुलासा

मामला राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र का है, जहां सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही मनोज यादव अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आरओ फैक्ट्री की आड़ में नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था। ग्राम सभा नटकुर मजरा मुल्लाहीखेड़ा में पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार को एक बड़ी नकली शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। इस गोरखधंधे का जब पर्दाफाश हुआ तो पुलिस भी दंग रह गयी। मौके से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।

शराब बनाने के उपकरण  

पुलिस छापेमारी में इस अवैध फैक्ट्री से भारी मात्रा में देसी ब्रांड की शराब की बोतलें, नकली शराब बनाने के उपकरण सहित बड़ी संख्या में रैपर व अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया पुलिस टीम ने छापे के दौरान 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

हजारों लीटर शराब बरामद

पुलिस द्वारा शातिरों के कब्जे से 30,480 शराब से भरी बोतलें और 13,780 लीटर शराब, जो अभी बोतलों में भरना बाकी थी, ज़ब्त की गई। 

गिरफ्तार किये गये आरोपी

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अरविंद कुमार, आकाश कुमार, बड़े लाल, गजेंद्र चौहान, नागेंद्र चौहान,  सोनू कुमार,  संगम, आकाश जायसवाल, पवन कुमार जयसवाल, राजू चौहान, अरुण सिंह, आकाश जायसवाल शामिल हैं।

हत्या के एक मामले जेल भी गया था मनोज

पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की इस फैक्ट्री का संचालन जनपद औरैया के ग्राम झिंगरिया निवासी मनोज यादव द्वारा किया जा रहा था। मनोज यादव सीआरपीएफ में तैनात था और हत्या के एक मामले उसे जेल भी भेजा गया था। आरोपी मनोज ने एक ने आरो कंपनी की आड़ में कुछ रिश्तेदारों के साथ नकली शराब की फैक्ट्री चलाने का काम शुरू किया।

फरार आरोपियों की तलाश 

इस मामले में कुछ आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वार फरारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। हाल के दिनों में राजधानी में इस तरह की अवैध शराब की फैक्ट्री के भंडाफोड़ का यह बड़ा मामला है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है।

Published : 
  • 11 October 2020, 2:18 PM IST

Related News

No related posts found.