महराजगंज: रात के अंधेरे में लकड़ी तस्करों पर वन कर्मियों ने की कई राउंड फायरिंग, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

लाखों रूपये मूल्य की लकड़ी के साथ पिकअप गाड़ी में सवार तस्करों में उस समय हड़कंप मच गया, जब वन कर्मियों ने उनके ऊपर जोरदार फायरिंग की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: रात के अंधेरे में लकड़ी लेकर भाग रहे तस्करों के होश उस समय उड़ गये, जब वन विभाग की टीम ने तस्करों पर कई राउंड फायरिंग की। वन विभाग की जबरदस्त फायरिंग से तस्करों की गाड़ी का टायर बलास्ट हो गया लेकिन इसके बाद भी वे चकमा देकर मौके से फरार हो गये। वन विभाग की टीम ने पिकअप गाड़ी समेत लाखों रूपये की लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है। 

वनकर्मियों की फायरिंग से तस्करों की गाड़ी का टायर ब्लास्ट 

जानकारी के बीती 15-16 दिसंबर की मध्य रात्रि को वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान सदर कोतवाली के पिपरा रसूलपुर पेट्रोल पंप के पीछे टीम को जंगल के तरफ से आती एक पिकअप दिखाई दी। इस पिकअप गाड़ी में लाखों रूपये मूल्य की कीमती लकड़ी लदी थी। 

वन विभाग की सरकारी गाड़ी को देखकर तस्कर मौके से भागने लगे। तस्करों को रोकने के लिये वनकर्मियों द्वारा गोलियां चलाई गई। वन कर्मियों ने वहां से भाग रही पिकअप के टायर पर तीन राउंड गोलियां चलायी, जिससे गाड़ी का टायर फट गया और सभी अभियुक्त गाड़ी छोड़कर कूदकर भाग गए। 

वनकर्मियों ने पिकअप गाड़ी  (सं.-UP53CT4887) को अपने कब्जे में ले लिया गया। पिकअप से लाखों रूपये मूल्य की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गयी। इस बरामदगी में वन निभाग के कासिम अली सुरक्षा प्रभारी, जगदीश कुशवाहा, जयगोबिंद मिश्रा, राजेश यादव, मनीराम व सुक्ला मौजूद रहे। गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है  और फरार तस्करों की भी तलाश जारी है। 










संबंधित समाचार