महराजगंज: लकड़ी तस्कर को पकड़ने आए डीएफओ के साथ बदसलूकी, रेंजर और गार्ड के साथ मारपीट

ट्रेनिंग पर आए डीएफो के साथ लकड़ी तस्करों ने बदसलूकी की और साथ में आए रेंजर और गार्ड के साथ मारपीट की और फरार हो गए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2019, 6:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शनिवार को लच्छमीपुर रेंज के टेढ़ी घाट रोहिन नदी के पास जिले में ट्रेनिंग पर आए डीएफओ अविनाश कुमार के साथ लकड़ी तस्करों ने बदसलूकी की। ट्रेनिंग पर आए डीएफओ लकड़ी तस्करों को पकड़ने आए थे कि तभी तस्करों ने डीएफओ के साथ अभद्रता की और साथ में आए रेंजर तथा गार्ड के साथ मारपीट शुरु कर दी और रेंजर और गार्ड को घायल कर दिया।

डाइनामाइट संवाददाता ने बताया कि मामला यह है कि टेढ़ी घाट पर कुछ लकड़ी तस्कर कीमती लकड़ी को अवैध तरीके से ट्रेक्टर ट्राली पर लदवा कर ले जा रहे थे, तभी जानकरी मिलने पर ट्रेनिंग पर आए डीएफओ अविनाश कुमार अपने साथी रेंजर रामचंद्र और गार्ड के साथ वहां आ पहुंचे। जब उन्होंने तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने गार्ड और रेंजर के साथ मारपीट शुरु कर दी और लकड़ी को उठाकर फरार हो गए। 

डीएफओ ने बताया कि तस्करों ने उनके साथ अभद्रता की और रेंजर और गार्ड को बुरी तरह पीटा। गार्ड और रेंजर को कई जगह चोट आई है। इसकी शिकायत एसपी के पास की गई। बताया जा रहा है कि सभी तस्कर फरार हैं। एसपी के निर्देश पर तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।