सुल्तानपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मुर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
सुल्तानपुर में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है वही मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुड़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की मूर्ति (Statue) तोड़ने (Damaged) का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वही मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुड़ गई है साथ ही मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Gandhi Jayanti: गांधी जी से जुड़ी कई योजनाएं आज भी अधूरी
ग्रामीणों में आक्रोश
दरअसल ये मामला है मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हरसायन नागापुर छेदुआरी गांव का हैं। इसी गांव में ग्रामीणों ने करीब ढाई दशक पहले अपने पैसों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित की थी। लेकिन बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने इस मूर्ति को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी हुई तो वे आक्रोशित हो उठे।
यह भी पढ़ें |
प्रतिमा तोड़ने की गंदी राजनीति जारी, केरल में उपद्रवियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति
आनन फानन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।
वहीं महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने की सभी राजनीतिक दलों ने कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी देश के रास्ते पिता थे और जिन्होंने भी इस तरह का कृत्य किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।