पीडब्ल्यूडी कर्मी के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुद्धीजीवियों में रोष

डीएन संवाददाता

सुल्तानपुर में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत का खुलासा नहीं होने पर गुस्साए शिक्षकों और समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से की फरियाद।

प्रदर्शन करते बुद्धीजीवी
प्रदर्शन करते बुद्धीजीवी


सुल्तानपुर: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जैसराज गौतम हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर आज शिक्षकों और समाजसेवियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला। हत्या के शीघ्र खुलासे के लिए शिक्षक श्यामलाल निषाद ने सैकड़ों समाजसेवियों, बुद्धीजीवियों और कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. रमेशचंद्र शुक्ला को सौंपा।

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि 30 मई को पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जैसराज गौतम की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन अब तक हत्या का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी में विफलता पुलिस तंत्र की कार्य प्रणाली पर संदेह पैदा करती है। मृतक की पत्नी प्रेमा देवी सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं।

ज्ञापन सौंपने के बाद भी अगर उचित कार्यवाही नहीं हुई तो सभी शिक्षक और समाजसेवी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उस दौरान प्रभावित जन-जीवन की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।










संबंधित समाचार