सुल्तानपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

सुल्तानपुर में मंगलवार सुबह पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुल्तानपुर में एनकाउंटर
सुल्तानपुर में एनकाउंटर


सुल्तानपुर: (Sultanpur) जनपद में मंगलवार सुबह पुलिस (Police) और तीन बदमाशों (Criminals) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कर दिया गया है। 

बदमाशों ने की थी युवती की हत्या 

यह भी पढ़ें | Sultanpur Encounter: मानवाधिकार आयोग पहुंचा मंगेश यादव एनकाउंटर मामला

दरअसल बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवती का हाथ पैर बंधा शव मिला था। बाद में जब युवती की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि ये युवती कादीपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है और बीते जून माह में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस की माने तो इसका सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ ये मुंबई भाग गई थी। वापस लौटने पर उसने अपना बयान भी दर्ज करवाया था। इसी के बाद से ही युवती सलमान पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रही थी। लिहाजा सलमान ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और बीते 20 सितंबर को अपने साथियों शहंशाह, सरवर और जावेद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था।

बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग

वहीं शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो शहंशाह को गिरफ्तार कर लिया और उसी के बाद उसने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। पता चला कि ये तीनों अखंड नगर थानाक्षेत्र में हैं लिहाजा पुलिस ने पकड़ना चाहा तो इन सभी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में सलमान, जावेद और सरवर के पैर में गोली लगी।

यह भी पढ़ें | Dynamite Alert: सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी

बहरहाल घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।










संबंधित समाचार