अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर फिर गरमाई यूपी की राजनीति, सपा ने उठाए सवाल

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ द्वारा सोमवार तड़के अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया गया। इस एनकाउंटर को लेकर यूपी की राजनीति फिर एक बार गरमा गई है।। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी एसटीएफ के साथ हुआ एनकाउंटर
यूपी एसटीएफ के साथ हुआ एनकाउंटर


सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में यूपी STF द्वारा मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के बाद अब सोमवार तड़के अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया गया। एनकाउंटर में गोली लगने से घायल अनुज ने अस्पताल में दम तोड़ा। अनुज की मौत का मामला मंगेश यादव की ही तरह सुर्खियों में आने लगा है और इस एनकाउंटर को लेकर यूपी की राजनीति फिर एक बार गरमा गई है।

दरअसल, सपा नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। 

यह भी पढ़ें | UP News: सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

उदयवीर सिंह ने कहा, "आमतौर पर कोई भी अपराध होता है तो जो मुख्य अपराधी हैं वो सरेंडर कर दे रहे है जो उनके चेले हैं, छोटे-मोटे अपराधी हैं वो या तो सरेंडर कर देते हैं या भाग जाते हैं। जिन लोगों पर 30-40 मुकदमें हैं, जो गैंग को लीड कर रहे हैं वो बाकायदा सरेंडर कर जेल में आराम कर रहे हैं। यह छोटे-मोटे अपराधी घूम रहे हैं कि पुलिस आए हमको मार दें।"

तड़के 4 बजे हुई मुठभेड़ 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ (Encounter) सोमवार तड़के करीब 4 बजे उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर हुई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh) घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया। 

यह भी पढ़ें | सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, उठे सवाल? पहुंचा सपा डेलिगेशन

बदमाशों ने नहीं किया आत्मसमर्पण
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर (Sultanpur) ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल कुछ बदमाश अचलगंज में घूम रहे हैं। इस सूचना के मिलते ही एसटीएफ (STF) की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे।

पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए सतर्क किया तो इसके जवाब में उन्होंने छिपकर फायरिंग शुरु कर दी, जिसके बाद पुलिस ने अपने सेल्फ डिफेंस में जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान एक गोली अनुज के सिर में जा लगी, जिससे वह ढ़ेर हो गया।
 










संबंधित समाचार