Suicide in UP: फतेहपुर में महिला ने जहर खाकर दी जान, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

यूपी के फतेहपुर में गुरुवार शाम एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 May 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: थाना क्षेत्र के डिघरूवा गांव निवासी सुनील उर्फ छोटू सोनकर की पत्नी पूनम 25 ने गुरुवार शाम घरेलू कलह के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत खराब होने पर परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जहानाबाद लेकर गए ,जहां महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतका का एक चार साल का बेटा था। 

मृतका पूनम

मौत की खबर सुनकर बिंदकी कोतवाली के गांव जनता निवासी मृतका के पिता मिठाई लाल सोनकर परिजनों के साथ  बेटी की ससुराल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतका के पिता मिठाई लाल सोनकर ने पुलिस को दी गई  तहरीर में बताया कि उन्होंने करीब छह साल पूर्व हिंदू रीति रिवाज से बेटी की शादी धूमधाम से की थी । सामर्थ्य के अनुसार दान- दहेज दिया था। 

उन्होंने आरोप लगाया कि पति सुनील उर्फ छोटू , जेठ कमलेश , देवर ननकू, ननद लक्ष्मी ,सास बीटान ट्रैक्टर खरीदने के लिए मृतका से तीन लाख रुपए की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करते थे। आरोपियों ने गुरुवार को भी बेटी के साथ मारपीट की थी। उन्होंने उसे जहर खिला कर मार डाला। 

थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 31 May 2024, 4:15 PM IST

Advertisement
Advertisement