UP Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कहीं सर्द हवाएं तो कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई राज्य अब भी शीतलहर की चपेट में हैं। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट बदल डाली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से भीषण शीत लहर के प्रकोप से जूझ रहा है। कुछ दिनों के बाद कई स्थानों पर धीरे-धीरे मौसम ठीक होने लगा था लेकिन रविवार को दोपहर बाद कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट बदल डाली। राज्य में कहीं सर्द हवाएं चली तो कहीं तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य में 24 से 25 जनवरी के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में नोएडा से लेकर राजधानी लखनऊ और अयोध्या तक आसमान में बादल छाए रहे। शाम को कानपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। कानपुर के कल्याणपुर में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश से यहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather Forecast: यूपी में तेज बारिश से गर्मी के प्रकोप से निजात, जानिये आगे कैसा रहेगा मौसम
कानपुर में रुक-रुक कर बारिश के कारण न्यूनतम तापमान गिर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश होने से ठंडक बढ़ेगी और कोहरा छंट सकता है। 23 जनवरी से मौसम में फिर से बदवाल होगा।
मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, गाजियाबाद, नोएडा समेत 75 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार, जानिये मौसम का हाल