सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 1:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजभर ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘अमित शाह से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई तथा उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने, बंजारा जाति से जुड़ी सामाजिक समस्याओं, गोंड व ख़रवार जाति के जाति प्रमाण पत्र सहित वंचित व शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर ‘सकारात्मक’ चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि राजभर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सर्वे कराया है जिसकी रिपोर्ट सरकार के पास है। राजभर ने शाह से मांग की कि वे जल्द से राज्य सरकार से इस रिपोर्ट को मंगवाए ताकि आगे की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

शाह से मुलाकात से पहले राजभर ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से और उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

राजभर की सुभासपा पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई थी। हाल के दिनों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह बनाने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक की परिक्रमा कर रहे हैं।

 

No related posts found.