निचलौल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, छात्रों ने लिया इकोफ्रेंडली दिवाली मनानें का संकल्प

डीएन संवाददाता

महराजगंज के निचलौल में छात्र-छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता


निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के निचलौल नगर स्थित अंगिरा शिशु ज्ञान मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा दिवाली पर्व के अवसर पर फैंसी ड्रेस तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ऐसे हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक रामहर्ष शर्मा तथा प्रधानाचार्य विश्वंभर पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसी कड़ी में अंगिरा शिशु ज्ञान मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें मुख्य रूप से इकोफ्रेंडली दिवाली, नशा मुक्त भारत तथा राम आयेंगे कार्यक्रम आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। 

यह भी पढ़ें | सोहगीबरवां में वनकर्मियों की छापेमारी, बेशकीमती लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार

पर्यावरण सुरक्षा जरुरी 
प्रधानाचार्य नंद कुमार शर्मा ने बताया कि दिवाली का पर्व पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनाना चाहिए। दीपावली एक खुशियों का त्योहार है। जो अंधकार रूपी बुराई को नाश कर देता है। ज्योति रूपी रोशनी खुशियों को लेकर आता है।

इस अवसर पर दिनेश मणि त्रिपाठी, नलिन श्रीवास्तव तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

यह भी पढ़ें | निचलौल में दर्दनाक हादसा, छत पर खेल रही बच्ची आयी हाईटेंशन तार की चपेट में










संबंधित समाचार