Student Suicide in AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ने लगाई फांसी, कैंपस में मचा हड़कंप
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से शुक्रवार को एक छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़: यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक की पहचान लखीमपुर खीरी के कस्ता क्षेत्र निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक शाकिर आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहकर एमए फाइनल की पढ़ाई कर रहा था। जब अन्य छात्रों ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा तो तत्काल प्रोवोस्ट और प्रॉक्टर टीम को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
जामिया हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई, चीफ जस्टिस ने छात्रों को दी चेतावनी
मृतक शाकिर के दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान था। कई बार उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा लेकिन वह कुछ नहीं बता रहा था।
उन्होंने बताया कि वह आज सुबह अपने कमरे में ही था। हॉस्टल में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच उसने मौके पाकर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। शाकिर के शव को सबसे पहले हॉस्टल में काम कर रहे मजदूरों ने देखा था। इसके बाद उन्होंने हम सब को जानकारी दी।
वहीं दूसरी ओर शाकिर का चचेरा भाई जैद भी यहीं 11वीं में पढ़ता है। उसने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें |
CAA Protest: हिंसा करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन, संगीन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।