Delhi-Meerut Highway पर तगड़ा एक्शन, वाहनों पर 7.5 करोड़ का जुर्माना; सामने आई ये वजह

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर एनएचएआई ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: गड्डी जांदी ऐ छलांगा मार दी। जी हां यह गीत की पंक्तियां केवल मनोरजंन को दर्शाती है, लेकिन इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोग तेज रफ्तार के साथ वाहन चला रहे हैं। गाजियाबाद में एनएचएआई के कंट्रोल रूम से जारी की गई डीएमई की रिपोर्ट में पता चला है कि 33447 वाहनों को स्पीड लिमिट क्रास करते हुए सीसीटीवी में कैद किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन वाहन चालकों पर एनएचएआई द्वारा चालान करते हुए कुल साढ़े सात करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। अधिकांश जुर्माने की रकम वसूल ली गई है। तेज गति से वाहन चलाने में डीएमई और ईपीई पर एक साल में 12 से अधिक बड़े हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा विपरीत दिशा में वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन न करने पर 3391 और अवैध पार्किंग करने पर 454 वाहनों का चालान किया गया है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार का कहना है कि गति सीमा कम करके सुरक्षित सफर बनाया जा सकता है। इसके लिए वाहन चालक को सजग और सतर्क रहना जरूरी है।