अमेठी में यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर, हो सकता है बड़ा हादसा

यूपी के अमेठी में आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2024, 3:28 PM IST
google-preferred

अमेठी: जिले में आवारा जानवर (Stray Animals) यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन पशु विभाग और जिला प्रशासन (District Administration) आवारा जानवरों को गौशालाओं में होने का सिर्फ कागजी दावा कर रहा है। अमेठी (Amethi) कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर घूम रहे हैं और राहगीर जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल रहे हैं। झुंड के झुंड सड़कों पर बैठे आवारा जानवर किसी भी दिन किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रदेश सरकार (UP Government) के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में लोगों को आवारा जानवरों से निजात नहीं मिल पा रहा है। झुंड के झुंड आवारा जानवर सड़कों पर यमराज बनकर घूम रहे हैं। आलम यह है कि अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड (Gauriganj Road), प्रतापगढ़ रोड, दुर्गापुर रोड, सुल्तानपुर रोड (Sultanpur Road), मुंशीगंज रोड और पाई पास पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। सड़कों पर यमराज बनकर बैठे इन जानवरों से किसी तरह राहगीर जान जोखिम में डालकर मौके से निकल रहे हैं।अमेठी प्रसाशन लगातार दावा कर रहा है कि आवारा जानवर गौशालाओं में हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

स्मृति ईरानी ने भी लिखा था पत्र
करीब एक साल पहले किसानों और आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी डीएम को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओ में पहुंचाने का आदेश दिया था, लेकिन वो सिर्फ आदेश बनकर ही रह गया।