STF लखनऊ की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी 2 हांथी के दांतों के साथ गिरफ्तार
एसटीएफ लखनऊ ने 3 आरोपियों को 2 हाथी के दांतों के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
लखनऊ: बीते दिन मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ (STF Lucknow) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाथी के दांतों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को दो हांथी के दांतों के साथ गिरफ्तार किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हाथी के दांतों की अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ उत्तर प्रदेश (STF Uttar Pradesh) को विगत काफी दिनों से यूपी के विभिन्न जनपदों में हाथी दांत तस्कर के सक्रिया होने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में अब्दुल कादिर, एसटीएफ फील्ड इकाई के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली (Rashid Ali), मुख्य आरक्षी शिवओर पाठक, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों की एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू करने के लिए सक्रिय किया गया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में दो लूटेरे गिरफ्तार, अपने निजी शौक के लिये करते थे लूट
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि 3 लोग लखनऊ दिल्ली हाईवे पर पुन्नापुर रोड, थाना सीबीगंज (Cibiganj), जनपद बरेली में स्विफ्ट कार में बैठकर हाथी के दांत की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर डी वैभव चौधरी को अवगत कराते हुये डिप्टी रेंजर रमाकांत, डिप्टी रेंजर मनोज कुमार और वन दरोगा चिंतामणि शर्मा व हरेंद्र पाल सिंह और एसटीएफ उत्तराखण्ड के उपनिरीक्षक केजी मठियाल मय टीम व वन्य जीव अपराध वियंत्रक ब्यूरो व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में प्राप्त की गई।
आदित्य विक्रम है लीडर
जानकारी के अनुसार इस गैंग का लीडर आदित्य विक्रम (Aditya Vikram) है। बरामद हांथी के दांतों को लखीमपुर खीरी के एक व्यक्ति से लिया गया था, जिसका नाम व पता गिरफ्तार अपराधियों को नहीं पता।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: गेम में हारा पैसे, लाखों की चोरी, बेटे ने की सारी हदें पार
आरोपियों के नाम
गिरफ्तार तस्करों के नाम आदित्य विक्रम पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी जनपद बरेली (Bareilly) और नत्था सिंह पुत्र गुरूदयाल सिंह निवासी जनपद लखीमपुर खीरी व करन सिंह पुत्र स्वर्गीय सेवाराम निवासी जनपद बरेली हैं।
बरामद सामान
गिरफ्तार तस्करों के पास से 2 अदद हांथी के दांत वजन लगभग 7 किलोग्राम, 1 अदद मोबाइल, 550 रुपये नकजद और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। कार का नंबर UP 25 AH 3378 बताया जा रहा है।