दिल्ली में बनेगा आवारा कुत्तों का नसबंदी केंद्र, भूमि आवंटन को मंजूरी, जानिये पूरा अपडेट

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कुत्तों की नसबंदी के लिए एक पशु अस्पताल एवं नसबंदी केंद्र स्थापित करने के वास्ते दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंतकुज इलाके में भूमि आवंटन को मंजूरी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कुत्तों की नसबंदी के लिए एक पशु अस्पताल एवं नसबंदी केंद्र स्थापित करने के वास्ते दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंतकुज इलाके में भूमि आवंटन को मंजूरी दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर यह केंद्र स्थापित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 483 वर्ग मीटर का एक भूखंड आवंटित करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित सुविधा नगरपालिका की आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती है, इसलिए आवारा कुत्तों की नसबंदी नि:शुल्क की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि पालतू जानवरों के उपचार जैसे अन्य माध्यमों से केंद्र द्वारा उत्पन्न राजस्व का इस्तेमाल इसके संचालन के लिए किया जाना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र को ‘निर्माण, संचालन और हस्तांतरण’ की तर्ज पर इस शर्त के साथ स्थापित किया जाएगा कि निर्माण, चिकित्सा उपकरण, संचालन और कर्मचारियों को भुगतान के सभी खर्च बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए पीपीपी भागीदारों द्वारा वहन किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को एमसीडी को वार्षिक लाइसेंस फीस का भुगतान करना होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, इस केंद्र को स्थापित करने का प्रस्ताव 2019 से ही लंबित था।

गौरतलब है कि शहर में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं और आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपराज्यपाल सचिवालय ने कहा था कि डीडीए द्वारा एमसीडी को जमीन इस शर्त पर आवंटित की जानी चाहिए कि वह कुत्तों की नसबंदी के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करे।

Published : 
  • 23 June 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.