SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर बढ़ी ब्याज दरें

डीएन ब्यूरो

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को लिए खुशखबरी है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों को बढ़ा दिया है, जिसका ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: होली के पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (फिक्स्ड डिपॉजिट) की दरों को बढ़ा दिया है। 

बता दें कि एसबीआई ने कुल 9 टाइम पीरियड के लिए किये जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने यह  ब्याज दरें 1 करोड़ रुपये से कम के जमा पर बढ़ाई हैं।

बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने 30 जनवरी को1 करोड़ से ज्यादा की जमा पर ब्याज दरों में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। नई ब्याज दरें को आज से लागू कर दिया गया है। 

एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए भी डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटीजन को अब 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.25 फीसदी मिलता था। 










संबंधित समाचार