सोनभद्र में देखिये कैसे भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में कई महिलाएं घायल

सोनभद्र में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक भगदड़ मचने से कई महिलाएं घायल हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक खनन व्यवसायी के आवास पर आयोजित भोजन और कम्बल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं।

इस कार्यक्रम में आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना ही बड़ी संख्या में गरीब और असहाय लोगों को बुलाया था, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में भगदड़

सोनभद्र में कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान अचानक भगदड़ से अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान जब महिलाएं कम्बल लेने के लिए एकत्रित हुईं, तो धक्का-मुक्की होने लगी। भीड़ बढ़ने के कारण स्थिति अनियंत्रित हो गई और आयोजकों ने महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए डंडे का इस्तेमाल किया। 

कई लोगों को आई चोटें

इस दौरान भगदड़ मच गई, और महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ीं। कुछ बुजुर्ग महिलाएं नीचे दब गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस घटना के कारण कई महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।

कार्यक्रम की जमकर आलोचना 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर में इस कार्यक्रम की जमकर आलोचना हो रही है।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते महिलाओं को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जाता तो यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी।

पुलिस का बयान

इस मामले में ओबरा थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोजकों ने पुलिस को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी थी। पुलिस प्रशासन ने इस घटना का संज्ञान लिया है और आयोजकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।