Lucknow: शराबियों पर नकेल लगाने खुद चेकिंग पर निकले SSP कलानिधि नैथानी

डीएन ब्यूरो

यूपी में अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। SSP ने शराबियों के खिलाफ सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को शराबियों की धड़पकड़ के आदेश दिए हैं। यहां तक की खुद इसकी चेकिंग करने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी नाका क्षेत्र पहुंचे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी की राजधानी में अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की शामत आने वाली है। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा शराब ठेकों के आस-पास और चैराहों पर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत रविवार शाम 6 बजे लोगों की चेकिंग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार, पिता का दोस्त बना हैवान

खुद एसएसपी शराब की दुकानों के बाहर नशा कर रहे लोगों की चेकिंग कर रहे हैं। ब्रीथ एनालाइजर की मदद से बाइक और कार सवारों की हो रही चेकिंग। पुलिस के चेकिंग अभियान से शराबियों और शराब के ठेकों पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, नकली शराब की पेटियों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

SSP ने इस बारे में कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के सख्त खिलाफ है। इसकी वजह से कई सड़क हादसों में लोगों की जान जाती है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए और जान की सुरक्षा के लिए ये अभियान चलाए जा रहे हैं। 










संबंधित समाचार