SSC परीक्षा स्कैम को लेकर छात्रों का गुस्सा लगातार जारी, 18वें दिन भी दिल्ली में बंपर प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में कर्मचारी चयन आयोग के मुख्यालय के बाहर लगातार 18 दिनों से छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। सरकार से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के कारण छात्रों ने अपने विरोध प्रदर्शन को और तेज कर दिया है।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग के बाहर निरंतर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। बीते 18 दिनों से देश के कोने-कोने से आए छात्रों ने सीधे तौर पर भारत सरकार को घेरते हुए छात्रों की अनदेखी का आरोप लगाया है। बिहार ,राजस्थान,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों से आए छात्रों का कहना है कि भारत सरकार ने सीबीआई जांच पर कोई ठोस आश्वासन नही दिया है।
छात्रों ने कहा कि सरकार एसएससी स्कैम पर कोई औपचारिक कदम उठाए जिससे छात्रों को न्याय मिल सके। छात्रों ने बताया कि एसएससी की इस साल 17 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक हुई परीक्षाओं में धांधली की जांच को तैयार है परन्तु छात्रों के अनुसार उन्हें सभी परीक्षाओं में जांच का भरोसा चाहिए।
यह भी पढ़ें |
BPSC परीक्षा पर बिहार में संग्राम, पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन, PK का आमरण अनशन
गौरतलब है कि विभिन्न राजनितिक दलों के द्वारा छात्रों के इस आंदोलन पर अपनी राजनितिक रोटियां सेकने की भी भरपूर कोशिश की गई परन्तु देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्रों ने अवसरवादियों को कोई मौका नही दिया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी छात्रों के दल ने मुलाकात की थी जिसके बाद गृहमंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर छात्रों से घर लौट जाने की अपील की थी लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात रहा।
यह भी पढ़ें |
New Scam: मार्केट में नया स्कैम, UPI पिन डालते ही उड़ जाएंगे सारे पैसे