Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर में भारी बर्फवारी के बीच राहुल गांधी का संबोधन, कहा- गरीब बच्चों को देख मैंने जैकेट पहनना छोड़ा

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज कश्मीर में समापन हो रहा है। डाइनामाइट न्यूजज की इस रिपोर्ट में जानिये भारी बर्फवारी के बीच राहुल गांधी के संबोधन की खास बातें

‘शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम’ में राहुल गांधी का संबोधन
‘शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम’ में राहुल गांधी का संबोधन


श्रीनगर: राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज कश्मीर में समापन हो रहा है कड़ाके की ठंड और भारी बर्फवारी के बीच ‘शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम’ में राहुल गांधी ने यात्रा की समापन रैली को संबोधित किया। राहुल के अलावा प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित किया। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टी शर्ट को लेकर हो रही चर्चाओं का राहुल ने खुद जबाव दिया। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को देखकर मैंने जैकेट पहनना छोड़ा। 

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिन मैंने जिस तरह से कश्मीर की पैदल यात्रा की, भाजपा का कोई नेता ऐसे यात्रा नहीं कर सकता। ऐसा इसलिए नहीं, क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के लोग डरते हैं। 
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकारी घरों में रहा, मेरे पास कभी घर नहीं था। मेरे लिए घर एक स्ट्रक्चर नहीं है, जीने का तरीका है। जिस चीज को आप कश्मीरियत कहते हैं, उसे मैं घर मानता हूं। ये कश्मीरियत है क्या? ये शिवजी की सोच है, एक तरफ और गहराई में जाएंगे, तो शून्यता कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया। दिल खोलकर मुझे प्यार दिया. अपना माना. प्यार से आंसुओं से मेरा स्वागत किया। मैंने गांधी जी से सीखा है कि जीना है, तो डरे बिना जीना है। 

राहुल ने कहा कि  वे काफी सालों से रोज 8-10 किलोमीटर दौड़ते हैं। ऐसे में उन्हें लगा था कि कन्याकुमारी से कश्मीर चलने में इतनी मुश्किल नहीं होगी। यह यात्रा आसान रहेगी। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा अहंकार आ गया था। राहुल ने कहा, मेरे बचपन में फुटबॉल के दौरान घुटने में चोट लगी थी. कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई, तो घुटने में दर्द होने लगा, लेकिन बाद में कश्मीर आते आते ये दर्द खत्म हो गया।

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो राजनीति चल रही है, उससे देश का भला नहीं हो सकता। प्रियंका ने कहा कि भाजपा की राजनीति देश को बांटती और तोड़ती है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से राहुल ने देश के लोगों का दर्द समझा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा भाई कन्याकुमारी से 4-5 महीने पैदल चला और वे जहां भी जाते, लोगों से उन्हें काफी प्यार मिलता। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस देश में अभी भी देश के लिए, इसकी विविधता के लिए एक जुनून है जो सभी भारतीयों के दिलों में बसता है।










संबंधित समाचार