Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test Match: श्रीलंका और न्यूजीलैंड टेस्ट में किसका पलड़ा भारी, जानिए ताजा अपडेट

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 26 सितंबर को गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज गुरुवार को एक और रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों (Test Match) की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज गॉल के गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Galle International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस (Toss) जीता और पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। श्रीलंका की टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। इस मैच में कीवी खिलाड़ी वापसी करने की कोशिश करेंगे। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड जीतते-जीतते हार गया था। इस तरह से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका 1-0 से आगे है।

श्रीलंका टीम उतरी मैदान में 

बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। पहले मुकाबले की पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 173 गेंदों पर 114 रन बनाए थे , जबकि दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला था। वहीं, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी पारी में रचिन रवींद्र ने 92 रन की बड़ी पारी खेली थी। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए थे।

श्रीलंका की प्लेइंग-11 (Sri Lanka Playing-11)
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 (New Zealand Playing-11)
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के श्रीलंका

क्यों न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने बांधी काली पट्टी?
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। दरअसल यह न्यूजीलैंड टीम के पूर्व मैनेजर इयान टेलर के लिए था। उनका हाल ही में निधन हो गया था।

न्यूजीलैंड बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया- टेस्ट टीम पूर्व ब्लैककैप्स मैनेजर, एनजेडसी निदेशक और क्रिकेट वेलिंगटन के अध्यक्ष इयान टेलर के निधन के शोक में गॉल में दूसरे टेस्ट के पहले दिन काली बांह की पट्टियां पहनेगी।

श्रीलंका की टीम ने 32 ओवर में एक विकेट गवांकर 102 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है।