

महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बड़ाहरा के पास दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यापारी से छिनैती की वारदात सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बड़ाहरा कन्हई के पास कब्रिस्तान के पास आज शाम स्वर्ण व्यापारी से दिनदहाड़े लाखों रुपए की छिनैती का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रनियापुर-समरधीरा मार्ग पर फ़ेरी लगाने वाले स्वर्ण व्यवसायी से 55 हजार कैश और लाखों की छिनौती हुई है।
दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।