सरेनी क्षेत्र में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 33 हजार वोल्ट का पोल टूटा

सरेनी थाना क्षेत्र में एक तेज गिरफ्तार कर हाई वोल्टेज बिजली के खंभे से टकरा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

रायबरेली : जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे पांडेय रोड के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के पलटते ही सड़क किनारे लगा 33 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली का पोल भी टूटकर गिर गया। घटना के वक्त कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जो इस गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए राहत कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी बीच सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलने पर सरेनी क्षेत्र के एसडीओ (उपखंड अधिकारी) अतुल कुमार से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल को बदलने और लाइन की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे को लेकर प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और हाई वोल्टेज तारों और पोलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे इस तरह का हादसा होने की आशंका बनी रहती है। अगर समय रहते कार चालक को बाहर नहीं निकाला जाता तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। फिलहाल विद्युत आपूर्ति बाधित है, लेकिन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही क्षेत्र में दोबारा बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। पुलिस ने कार चालक का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।